शिक्षा के इस दिव्य मंदिर की स्थापना 1952 में गोरखपुर में 5 रुपये मासिक किराये के भवन पक्की बाग़ में की गयी. पुरे भारतवर्ष में 23320 से अधिक विद्यालय वर्तमान में चल रहे है.

इन्ही में से एक विद्यालय हमारे नगर पिपलिया मंडी में भी है. Piplia Mandi की चार पीढ़ीयाँ अब तक Saraswati Shishu Mandir में पढ़ चुकी है.
Piplia Mandi के अनेक बंधू भगिनी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर भिन्न भिन्न संस्थाओं में नौकरी व व्यापार में लग चुके है.
संभवतः इस विद्यालय से आपकी भी अनेक यादे जुडी होगी.

यदि ऐसा कोई विशेष अनुभव आपको याद आ रहा हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे.